Hazaribagh

Apr 19 2024, 20:54

झारखंड मैट्रिक परीक्षा में हजारीबाग को मिला दूसरा स्थान।


झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल से झारखंड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। हजारीबाग इस बार पूरे राज्य भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं टॉप 10 में 19 छात्राएं इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की है।

 कुल 72 छात्राओं ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा इस विद्यालय से लिखी थी। जिनमें सभी छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्टेट टॉपर में ज्योत्सना ज्योति है जो जिन्होंने 99.3 % ,सना संजूरी 98.6 %, करिश्मा कुमारी 98.4 % सृष्टि सौम्या 98.4 % लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है ।

Hazaribagh

Apr 18 2024, 19:50

रामनवमी त्योहार के अवसर पर जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था संधारित करने हेतु 19 अप्रैल के कार्यक्रम के लिए पुलिस अधीक्षक ने की ब्रीफिंग

रामनवमी त्योहार के अवसर पर जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था संधारित करने हेतु प्रतिनियुक्त किए गए दंडाधिकारियों के साथ उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने की ब्रिफिंग।

उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने गुरुवार को पुलिस लाइन परिसर में।

रामनवमी 2024 के अवसर पर संपूर्ण पर्व के दौरान विशेष सतर्कता एवं निगरानी बरतने व विधि व्यवस्था संधारित कर शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी पर्व संपन्न कराने के लिए हजारीबाग क्षेत्र में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारीयों को संबोधित किया।

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस आपस में बेहतर तालमेल रखें ताकि हर परिस्थिति में कार्रवाई करने में मददगार हो। उन्होंने कहा सभी दंडाधिकारी पॉजिटिव माइंडसेट और एटीट्यूड के साथ निर्धारित स्थल पर मौजूद रहे। किसी भी तरह की सूचना वरीय अधिकारियों व कंट्रोल रूम को दें।

वही उपायुक्त ने भी मौके पर मौजूद सभी दंडाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सजग व मुस्तैद रहते हुए जुलूस संपन्न करना है। चिन्हित जगह जहां भीड़ इकट्ठा होती है वहां अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। धैर्य,संवेदनशीलता के साथ हर परिस्थिति में विवेकपूर्ण तरीके से जुलूस संपन्न कराएं,आप की मुस्तैदी,सतर्कता, तत्परता पर ही जुलूस की सफलता निर्भर करेगी। उन्होंने विनम्र रहते हुए अपने कार्यों को संपादित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि गर्मी ज्यादा इसलिए खुद को हाइड्रेट रखें। 18 जगहों पर मेडिकल कैंप लगाए गए तथा एंबुलेंस के नंबर भी जारी किए गए है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के पहचान स्थापित करने के लिए वितरित किए गए रेडियम युक्त जैकेट को पहनने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को रामनवमी त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था की संवेदनशीलता को देखते हुए 22 जोन और 67 सेक्टर बनाए गए है। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारीयों को संवेदनशील स्थानों पर शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में जुलूस संपन्न कराने का निर्देश दिया।

उपस्थित सभी दंडाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि रामनवमी त्योहार के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करवाना आवश्यक है,कहीं भी विधि व्यवस्था की कोई भी सूचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए ऑन द स्पॉट कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जुलूस के रूट चार्ट निर्धारित किए गए हैं रूट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी आईडी कार्ड के साथ मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि आपसी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी वायरलेस फोन से युक्त होंगे। जुलूस मार्गों की सूक्ष्म निगरानी के लिए सीसीटीवी व ड्रोन कैमरो से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के पहचान के लिए आईडी कार्ड तथा रेडियम जैकेट भी उपलब्ध कराए गए है। सुरक्षा के दृष्टिकोण प्रोटेक्शन गार्ड भी उपलब्ध कराए गए है।

Hazaribagh

Apr 17 2024, 19:57

हजारीबाग यूथ विंग की अनोखी पहल, तृतीय वर्ष लड्डू महाभोग का वितरण कर मनाया गया रामनवमी उत्सव





हजारीबाग क्षेत्र में सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में सेवा के क्षेत्र में महत्ती भूमिका निभाने वाली संस्था हजारीबाग यूथ विंग ने हजारीबाग की इंटरनेशनल रामनवमी को लेकर पिछले दो वर्षों की भांति वर्तमान वर्ष भी एक अनोखा पहल किया और लगातार तृतीय वर्ष लड्डू महाभोग का वितरण कर रामनवमी का उत्सव धूमधाम से मनाया। 251 किलो लड्डू का वितरण किया गया।जिसमे एक मात्र सवा पांच किलो का लड्डू बनाया गया था। अलौकिक राम दरबार बनाया गया जिसकी पूजा अर्चना पुजारी रोशन पांडे के द्वारा कराया गया वहीं यजमान स्वरूप संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन एवं उनकी धर्मपत्नी लता जैन ने पूजा अर्चना किया। मौके पर विशेषरूप से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष जायसवाल, सहित कई अन्य लोग उपस्थित हुए और लड्डू भोग का वितरण आमजनों के बीच कर सबों को रामनवमी महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दिया। इस दौरान हजारीबाग यूथ विंग द्वारा आगंतुक अतिथियों का जय श्री राम लिखा चुनरी ओढ़ाकर स्वागत और सम्मान किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हजारीबाग यूथ विंग समाजहित में सदैव अग्रणी भूमिका निभा रहा है। संस्था ने वर्तमान रामनवमी उत्सव को लड्डू महाभोग वितरण के माध्यम से स्मरणीय बना दिया, साथ ही कहा की आपके द्वारा लगातार यह कार्यक्रम तीसरी बार किया जा रहा है और मैं लगातार इस कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूं,आपके द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है। संरक्षक चन्द्रप्रकाश जैन ने कहा की लडडू महाभोग वितरण के माध्यम से हमने एक कोशिश किया है की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को हजारीबागवासियों के साथ सेलिब्रेट किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश हर धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए समाज के लिए बेहतर सेवा कार्य करना है और भविष्य में भी यह सेवा कर जारी रहेगा ।

Hazaribagh

Apr 17 2024, 19:57

हजारीबाग यूथ विंग की अनोखी पहल, तृतीय वर्ष लड्डू महाभोग का वितरण कर मनाया गया रामनवमी उत्सव





हजारीबाग क्षेत्र में सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में सेवा के क्षेत्र में महत्ती भूमिका निभाने वाली संस्था हजारीबाग यूथ विंग ने हजारीबाग की इंटरनेशनल रामनवमी को लेकर पिछले दो वर्षों की भांति वर्तमान वर्ष भी एक अनोखा पहल किया और लगातार तृतीय वर्ष लड्डू महाभोग का वितरण कर रामनवमी का उत्सव धूमधाम से मनाया। 251 किलो लड्डू का वितरण किया गया।जिसमे एक मात्र सवा पांच किलो का लड्डू बनाया गया था। अलौकिक राम दरबार बनाया गया जिसकी पूजा अर्चना पुजारी रोशन पांडे के द्वारा कराया गया वहीं यजमान स्वरूप संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन एवं उनकी धर्मपत्नी लता जैन ने पूजा अर्चना किया। मौके पर विशेषरूप से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष जायसवाल, सहित कई अन्य लोग उपस्थित हुए और लड्डू भोग का वितरण आमजनों के बीच कर सबों को रामनवमी महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दिया। इस दौरान हजारीबाग यूथ विंग द्वारा आगंतुक अतिथियों का जय श्री राम लिखा चुनरी ओढ़ाकर स्वागत और सम्मान किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हजारीबाग यूथ विंग समाजहित में सदैव अग्रणी भूमिका निभा रहा है। संस्था ने वर्तमान रामनवमी उत्सव को लड्डू महाभोग वितरण के माध्यम से स्मरणीय बना दिया, साथ ही कहा की आपके द्वारा लगातार यह कार्यक्रम तीसरी बार किया जा रहा है और मैं लगातार इस कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूं,आपके द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है। संरक्षक चन्द्रप्रकाश जैन ने कहा की लडडू महाभोग वितरण के माध्यम से हमने एक कोशिश किया है की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को हजारीबागवासियों के साथ सेलिब्रेट किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश हर धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए समाज के लिए बेहतर सेवा कार्य करना है और भविष्य में भी यह सेवा कर जारी रहेगा ।

Hazaribagh

Apr 17 2024, 19:12

हजारीबाग यूथ विंग की अनोखी पहल, तृतीय वर्ष लड्डू महाभोग का वितरण कर मनाया गया रामनवमी उत्सव


हजारीबाग क्षेत्र में सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में सेवा के क्षेत्र में महत्ती भूमिका निभाने वाली संस्था हजारीबाग यूथ विंग ने हजारीबाग की इंटरनेशनल रामनवमी को लेकर पिछले दो वर्षों की भांति वर्तमान वर्ष भी एक अनोखा पहल किया और लगातार तृतीय वर्ष लड्डू महाभोग का वितरण कर रामनवमी का उत्सव धूमधाम से मनाया। 251 किलो लड्डू का वितरण किया गया।जिसमे एक मात्र सवा पांच किलो का लड्डू बनाया गया था। अलौकिक राम दरबार बनाया गया जिसकी पूजा अर्चना पुजारी रोशन पांडे के द्वारा कराया गया वहीं यजमान स्वरूप संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन एवं उनकी धर्मपत्नी लता जैन ने पूजा अर्चना किया। मौके पर विशेषरूप से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष जायसवाल, सहित कई अन्य लोग उपस्थित हुए और लड्डू भोग का वितरण आमजनों के बीच कर सबों को रामनवमी महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दिया। इस दौरान हजारीबाग यूथ विंग द्वारा आगंतुक अतिथियों का जय श्री राम लिखा चुनरी ओढ़ाकर स्वागत और सम्मान किया गया। 

मौके पर मुख्य अतिथि ने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हजारीबाग यूथ विंग समाजहित में सदैव अग्रणी भूमिका निभा रहा है। संस्था ने वर्तमान रामनवमी उत्सव को लड्डू महाभोग वितरण के माध्यम से स्मरणीय बना दिया, साथ ही कहा की आपके द्वारा लगातार यह कार्यक्रम तीसरी बार किया जा रहा है और मैं लगातार इस कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूं,आपके द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है।

संरक्षक चन्द्रप्रकाश जैन ने कहा की लडडू महाभोग वितरण के माध्यम से हमने एक कोशिश किया है की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को हजारीबागवासियों के साथ सेलिब्रेट किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश हर धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए समाज के लिए बेहतर सेवा कार्य करना है और भविष्य में भी यह सेवा कर जारी रहेगा ।

Hazaribagh

Apr 17 2024, 17:16

हजारीबाग: उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पूर्व महासमिति के अध्यक्षों व महासमिति के सदस्यों के साथ की बैठक


हजारीबाग: रामनवमी 2024 को लेकर आज 17 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक के आवासीय कार्यालय परिसर में उपायुक्त नैन्सी सहाय एवं पुलिसअधीक्षक अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में महासमिति क़े अध्यक्ष,विभिन्न अखाड़ा समितियों क़े सदस्यों तथा पूर्व महासमिति क़े अध्यक्षों के साथ आपसी तालमेल एवं सहयोग हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक की गई। 

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने अब तक के तैयारियों तथा विभिन्न महासमितियों के कर्तव्यों व दायित्वों के संदर्भ में विस्तारपूर्वक चर्चा की। 

उन्होंने बताया कि सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के तरफ़ से रामनवमी 2024 के बाबत विस्तृत दिशानिर्देश उपलब्ध करा दिए गए हैं। प्रशासन हर संभव बेहतर रामनवमी सम्पन्न कराने को लेकर तैयार है ,इसलिए सभी सदस्यों को दिए गए दायित्वों व दिशानिर्देशों के अनुरूप मैत्रीपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने को लेकर तैयार रहने का निर्देश दिया। 

मौक़े पर उपायुक्त ने भी इस बार महासमितियों के द्वारा नशा मुक्त रामनवमी को लेकर किये गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बेहतर माहौल में रामनवमी मनाएँ प्रशासन हरसंभव आपके साथ है लेकिन माहौल बिगाड़ने वाले उपद्रवियों पर सख़्ती से निपटने की भी तैयारी कर ली गई है।

हर घटनाक्रम व जुलूस को सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही विधि व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिसबल सादे लिबास में तैनात रहेंगे। उन्होने उपस्थित सभी अखाड़ा समितियों ,महासमिति तथा पूर्व के अध्यक्षों को प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

Hazaribagh

Apr 17 2024, 17:14

युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने कटकमसांडी प्रखंड में खुला दूसरा सहयोग सेवा समिति का कार्यालय


हजारीबाग: जिले में सामाजिक सेवा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा के द्वारा सामाजिक क्षेत्र में सेवा प्रदान की जा रही है इसी सेवा के बीच हर्ष अजमेरा के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म उत्सव रामनवमी के दिन कटकमसांडी प्रखंड में सेवा सहयोग समिति का दुसरा कार्यालय खोला गया है जिसका उद्घाटन मंगलवार को कटकमदाग प्रमुख विनिता कुमारी ,विजय राम मुखिया प्रतिनिधि, उदय साव विजय भोगता, मोहन पासवान, रोहित रविदास, अनिल भोगता द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर आसपास के कई लोग मौजूद रहे क्षेत्र के बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों की भी संख्या सेवा सहयोग समिति कार्यालय के उद्घाटन समारोह में काफी देखने को मिला। 

कटकमसांडी प्रखंड के ग्राम वासियों को अब अपनी समस्याओं को लेकर भटकने की आवश्यकता नहीं उनकी समस्याओं का निवारण हेतु सेवा सहयोग समिति का दूसरा कार्यालय खोला गया है । इस कार्यालय में ब्लॉक संबंधित, बिजली,पानी संबंधित जैसी अन्य समस्याओं का सीधा निवारण किया जाएगा।

मौके पर पहुंचे अतिथियों ने कहा कि हर्ष अजमेरा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह काफी उचित निर्णय है ऐसे कार्यालय को खोलना। जनता को अब समस्याओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। बहुत ही नेक कार्य किया गया है ग्राम वासियों को हो रही समस्याओं का अब सीधा निवारण हो सकेगा ग्राम वासियों की ओर से इसने कार्य के लिए हर्ष अजमेरा को बहुत-बहुत आभार।

युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने कहा कि वहां की जनता को तकलीफ ना हो इसके लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं। इसी दृष्टिकोन से सेवा सहयोग समिति का दूसरा कार्यालय खोला गया है इस कार्यालय अंतर्गत प्रखंड की समस्त समस्याओं का निवारण किया जाएगा। ग्राम वासियों की सेवा के लिए हम उनके साथ हमेशा सदैव खड़े हैं।

Hazaribagh

Apr 16 2024, 20:01

लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन को लेकर माइक्रो आव्जर्वर का प्रशिक्षण स्थानीय नगर भवन में किया गया।

हज़ारीबाग: लोकसभा चुनाव 2024 को सफल संचालन के लिए सभी माइक्रो आॅव्जर्वर को प्रशिक्षण आज स्थानीय नगर भवन हजारीबाग में आयोजित किया गया।

इस मौके पर माइक्रो आब्जर्वर के कार्य एवं दायित्व के साथ-साथ उनके अपने निर्धारित बुथ पर सूक्ष्म से सूक्ष्म अवलोकन करने के बारे मे बताई गई।

 इस दौरान पोस्टल बैलेट कोषांग के नोडल उज्जवल चौरसिया ने पोस्टल बैलेट से वोट देने की प्रक्रियाओं को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया की जिन भी मतदाताओ का अभी तक मतदाता सूची में नाम नही है, वें 23 अप्रैल 2024 तक फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते है।

 इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी माँ देवप्रिया, नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग के निर्भय कुमार, मृत्युंजय कुमार,इन्दू प्रभा खलखो,उज्जवल चौरसिया एवं जिला मास्टर प्रशिक्षक के रूप मे धीरज कुमार, सुनील कुमार पांडेय, राकेश रंजन, अनिल पांडेय, महेंद्र कुमार एवं देवकांत शर्मा उपस्थित रहे।

Hazaribagh

Apr 16 2024, 17:52

समाजसेवी मुन्ना सिंह जी ने कटकमदाग प्रखंड के सभी पंचायतों का भ्रमण किया।


समाजसेवी मुन्ना सिंह ने कटकमदाग प्रखंड के सभी पंचायतों का भ्रमण किया साथ प्रखंड के सभी रामनवमी पूजा समिति के सदस्योऔ से मुलाकात कर शान्ति पूर्ण तरीके से रामनवमी मनाने को लेकर विचार विमर्श किया साथ ही 

कटकमदाग गांव में हो रहें श्रीश्री 1008 रुद्र महायज्ञ सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए ‌जिसमें कटकमदाग के ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया व कटकमदाग प्रमुख प्रतिनिधि उदय साव भगवा गमक्षा देकर स्वागत किया।

मुन्ना सिंह ने कहा कि रामनवमी का त्योहार सौ वर्षों से भी पुराना है। और इसकी भव्यता पूरे विश्व में प्रख्यात है। हमें राममनवमी को शांतिपूर्ण तथा नशामुक्त होकर मनाने का प्रयास करना चाहिए। 

साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम को याद करके उनका अनुकरण करने की कोशिश करनी चाहिए। साथ ही मुन्ना सिंह ने कटककमदाग में नव निर्मित मंदिर में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्ययक्रम में सम्मिलित हुए तथा मंदिर कमेटी के प्रयासों की सराहना की।

Hazaribagh

Apr 15 2024, 21:04

उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में देर शाम तक प्रशासन के अधिकारीयों ने जुलूस मार्ग का किया निरीक्षण।




रामनवमी के पर्व में शांति और भाईचारगी बनी रहे, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। 15 अप्रैल सोमवार को देर शाम तक उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह की अगुवाई में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासनिक टीम सम्पूर्ण जुलूस मार्गों में रामनवमी पर्व के दौरान विधि व्यवस्था का जायज़ा लिया।

तथा रूट मार्ग में पड़े ईट,पत्थरों,पेड़ों की डालियों, झूलते तारों आदि को ससमय दुरूस्त करने निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में प्रशासनिक टीम छडवा डैम,कटकमदाग,खिरगांव, झंडा चौक, बड़ा अखाड़ा, महावीर मंदिर,जामा मस्जिद रोड आदि मार्गों पर भ्रमण कर बारीकी से निरीक्षण किया।

उपायुक्त ने बताया कि रामनवमी के पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। इसके लिए कई चरणो में विभिन्न अखाड़ों के साथ बैठक की गई है। वहीं जुलूस को लेकर मूलभूत सुविधाएं जैसे पीने के पानी की सुविधा, सड़कों का निर्माण, बैरिकेटिंग,लाइट की व्यवस्था, मंच निर्माण जैसे तमाम बिंदुओं पर पहले से काम चल रहा है, उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि जिला प्रशासन और आम जनता समन्वय के साथ सहयोगात्मक रुख रखें।
उन्होंने हजारीबाग की जनता से अपील की है कि प्रशासन आपके साथ हर कदम पर खड़ी है, पूरी भव्यता और शांतिपूर्वक तरीके से पर्व मनाएं और शोभायात्रा का आनंद लें।